उत्तरकाशी, जून 29 -- सिलाई बैंड में शनिवार रात में बादल फटने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग करीब आठ जगह से वॉशआउट हो गया है। अलग-अलग जगहों से 10 से 15 मीटर तक सड़क पूरी तरह गायब हो गई है। सड़क को पूरी तरह खोलने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। इसके चलते यमुनोत्री धाम की यात्रा भी बाधित पड़ी है। एनएच की मशीनें युद्ध स्तर पर मोटर मार्ग को खोलने में जुटी हैं। गत रात्रि को करीब दो बजे सिलाई बैंड के आसपास अतिवृष्टि घटना में 8-10 मजदूरों के लापता होने के साथ कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हो गई। घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए। इसके साथ ही राजमार्ग करीब आठ स्थानों पर 10-15 मीटर तक पूरी तरह वॉशआउट हो गया। हालांकि दो से तीन जगहों पर मार्ग को सुचारू किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पालिगाड़ में तैनात पुलिस, राजस्व टीम देर रात्रि को घटना स्थल प...