हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को चौपारण के पांडेबारा गांव में हुआ। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग कि ओर से संचालित किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक सुरेश चंद्र महतो, ...