हजारीबाग, जुलाई 23 -- दारू प्रतिनिधि। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 522 में सिलवार -केसुरा के बीच सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षोय विजय दास के रूप की गई है। जो बगोदर थाना क्षेत्र के हसुआ का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि युवक अपना घर हसुआ बगोदर से हज़ारीबाग जा रहा था। हज़ारीबाग से बगोदर की ओर जा रही टेलर जा रही थी। जिसमें सिलवार -केसुरा के बीच में टेलर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लोगों ने मुफ्फसिल थाना को दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...