चक्रधरपुर, जून 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी गांव में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 184 ग्रामीणों का रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के मुंडा लोकनाथ सामड ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर चक्रधरपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों का रक्त संग्रह किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के हलदर महतो ने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी हैं। जिसके परजीवी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलते हैं। ये परजीवी लसीका तंत्र को प्रभावित करते हैं और संक्रमण के 10 से 15 साल बाद इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। शरीर के जिन अंगों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है उनमें हाथ, पैर, पुरुषों मे...