चक्रधरपुर, मई 10 -- चक्रधरपुर, संवददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा ने कार्यपालक तथा सहायक कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब चापाकल की मरम्मत को लेकर मांग पत्र सौंपा हैं। मुखिया ने कहा कि सिलफोड़ी गांव में प्रत्येक साल की भांति इससाल भी 13 एवं 14 मइ को छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन होगा। लेकिन यहां दूर दराज से मेला देखने काफी संख्या में ग्रामीण आते हैं। लेकिन गांव में पेयजल संकट बहुत ज्यादा हैं। गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था करना तथा खराब चापाकल की मरम्मत करना अति आवश्यक हैं। मुखिया ने विभाग को खराब चापाकल की सूची भी विभाग को सौंपा हैं। जहां कहा कि गोमा गोप के घर के सामने, हिमांशु प्रधान के घर के सामने, बुधराम भूमिज के घर के सामने, रामचंद्र गोप के घर के सामने, धार सिंह पूर्ति के घर के सामने, भुत...