बोकारो, मई 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास प्रखंड के सिलफोर गांव में लघु सिंचाई विभाग की पीसीसी पथ निर्माण कार्य को चालू करवाने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही हस्ताक्षरित आवेदन बोकारो डीसी सहित सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य को दिया। जिसमें ग्रामीणों ने गांव के कुछ दंबगों ने निर्माण कार्य रोक दिया है। जिससे बरसात से पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर आगे गांव में आवाजाही को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दस से अधिक गांव के करीब 20 हजार से अधिक की आबादी को संबंधित सड़क से लाभ पहुंचेगा। ग्रामीणों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग की ओर से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का आदेश मिलने के पूर्व मनरेगा योजना के तहत रजवार टोला तक सड़क निर्माण कार्य हो चु...