चक्रधरपुर, नवम्बर 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोडी पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी, जिला परिषद सदस्य मीना जो, मुखिया मेलानी बोदरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही लाभुकों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन भी किया। मौके पर बीडीओ, जिला परिषद सदस्य और मुखिया ने बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया। वही संविधान दिवस पर सभी ने शपथ भी लिया। मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सचिव सोमनाथ पिंगुवा, सुरेश पान समेत काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...