लोहरदगा, अगस्त 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला सिलंबम संघ के 15 खिलाड़ी सिलंबम स्टेट ट्रेनिंग कैंप के लिए मास्टर श्रवण साहू और मास्टर ऐश्वर्या साहू के साथ रवाना हुए। ज्ञात हो कि 10 अगस्त को हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में सिलंबम एसोसिएशन आफ झारखंड के तत्वाधान में एक दिवसीय सिलंबम ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें झारखंड से लोहरदगा, रांची, रामगढ़, सरायकेला, बोकारो,लातेहार, धनबाद आदि जिलों से खिलाड़ी आएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करके जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में अपना खेल का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि सिलंबम तमिलनाडु से चलकर विश्व के 22 देश में खेला जाता है। यह खेल मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्टस भारत सरकार, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) स्कूली गेम फेडरेशन आॉफ इंडिया (एसजीएफआई)...