एटा, जुलाई 23 -- मासूम के सिर में चोट लगी थी। मासूम को चोट कैसे लगी। इसका खुलासा पुलिस जांच में होगा। मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। इससे पहले पिता ने पथराव के दौरान पत्थर लगने से मौत होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। थाना नयागांव के गांव खरसुलिया निवासी दिलीप भदौरिया ने बताया था कि सोमवार दोपहर को पड़ोसी छत पर चढ़कर गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होने कमरे से बाहर आकर गाली देने से मना किया। पड़ोसी ने गाली देना बंद नहीं किया। इतने में पत्नी मासूम बेटे को गोद में लेकर कमरे से बाहर निकल आई और उन्हे कमरे में अंदर चलने के लिए कहने लगी। इतने में छत से पथराव शुरू हो गया था। आरोप है कि पथराप के दौरान ही बच्चे को पत्थर लगा। पत्नी के चिल्लाने के आवाज आई और बच्चे के मुंह से झाग आ रहा था। इलाज के लिए मासूम...