बरेली, जनवरी 12 -- गुलड़िया/बरसेर। घर में सो रहे किसान की सिर पर किसी नुकीली और भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या कर दी गई। एसपी साउथ, सीओ मीरगंज और थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की जांच में पत्नी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा निवासी 50 वर्षीय किसान सुरेश पाल सिंह की घर में चारपाई पर सोते समय हत्या कर दी। पत्नी ममता ने बताया कि शनिवार को वह गांव में ही तेरहवीं भोज में गए थे और वापस आकर सो गए। कुछ दूरी पर वह दूसरी चारपाई पर बच्चों के साथ सो रही थी। शनिवार रात करीब 10:45 बजे उसकी आंख खुली तो पति को तड़पते देखकर शोर मचाया। परिजन और पड़ोसी वहां पहुंचकर उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर थे लेकिन इसी बीच उनकी मौत ह...