हापुड़, फरवरी 17 -- मृतक संदीप की सिर में चोट लगने से मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट हो गया है। वहीं शरीर में एल्कोहल की पुष्टी करने के लिए डॉक्टर ने बिसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एल्कोहल की पुष्टी का पता चल पाएगा। बता दें शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एनटीपीसी रोड स्थित कुएं में युवक का शव पड़ा है। शव की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कुएं से शव निकाला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गांव निधावली निवासी संदीप के रूप में की थी। जिसके बाद परिजनों को मौत की सूचना दी थी। संदीप की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया था कि संदीप सुबह घर से धौलाना जाने की बात कह कर घर से चला गया था...