मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत कष्टहरणी घाट के समीप गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव बुधवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बरामद किया। मृतक के सिर में गोली ली थी, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटा तक के लिए शव को सुरक्षित रखवा कर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस द्वारा भिजवाया गया। शाम में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान मुर्गियाचक निवासी मो.कमरूद्दीन के पुत्र मो.रूस्तम के रूप में की। मों.रूस्तम तीन भाई में सबसे छोटा है। पिता मो.कमरूद्दीन सफियासराय स्थित सब्जी मंडी में सब्जी के थोक बिक्रेता हैं। उनके अनुसार उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है, किसने रूस्तम को गोली मारी इस संबंध में वह कुछ नहीं बता सकते। परिजन के अस्पताल पहुंचने पर ...