संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार निवासी 24 वर्षीय सुरजीत पुत्र इन्द्रमणि उर्फ झिनकान के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना आया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी हुई है। वैसे भी मृतक सुरजीत के परिजन उसकी हत्या करने का आरोप खुलेआम लगा रहे हैं। उसकी मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि मृतक सुरजीत शराब भी पीता था साथ ही गांव में ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग होने की भी चर्चा गांव में जोरों से चल रही है। शक के आधार पर मृतक सुरजीत के परिजनों के आरोपों को संज्ञान लेते हुए पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे लगातार पूछताछ भी कर रही है। अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है। थाना क्षेत्र के उ...