बलिया, नवम्बर 23 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के मैनापुर निवासी सुमंत वर्मा की मौत सिर पर गहरी चोट (हेड इंजरी) के चलते हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। अब पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि युवक के सिर में चोट गिरने से अथवा किसी के मारने से लगी है। फिलहाल पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मैनापुर मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सुमंत वर्मा का शव शनिवार को खंडहर बन चुके मकान से बरामद हुआ था। जांच में पुलिस को पता चला था कि शुक्रवार की शाम मृतक दोस्तों के साथ खंडहर में दावत किया था। तहकीकात में जानकारी हुई कि वहां पर पांच लोग मौजूद थे तथा मछली खाने के साथ सभी ने शराब का सेवन किया था। पुलिस को घटनास्थल से देशी और अंग्रेजी शराब की कुछ खाली बोतले भी मिली है। सूत्रों की मानें तो शव मिलने के बाद ...