नई दिल्ली, मार्च 11 -- Murder in Revenge for Slap: गोरखपुर में एक थप्‍पड़ के बदला हत्‍या करके लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के राजघाट क्षेत्र के अमरूद मंडी में रविवार की रात किराए के मकान में रह रहे युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि रुपयों के लेन-देन के विवाद में थप्पड़ मारे जाने से नाराज साथी मजदूर ने ही उसकी जान ले ली। हत्या करने के बाद वह उसी के बगल में सो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिकरीगंज इलाके के दुधरा निवासी योगेन्द्र अग्रहरी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई विजय ( उम्र 32 वर्ष) उर्फ डीएम 15 वर्षों से अमरूद मंडी में विरेन्द्र निषाद के मकान में किराए पर रहता था। रविवार की रात करीब 10 बजे विरेन्द्र छत पर सोने गया तो उसने बिस्तर पर विजय की लाश देखी। उसके सिर में कुल्ह...