एटा, मई 15 -- आरोपी ने मासूम के सिर में कई बार हमला किया था। माथे, सिर में बुरी तरह से हमला किया। आशंका जताई जा रही है कि सिर में सरिया से हमला किया गया है। इससे मासूम की हत्या हुई है। इस तरह से हमला हुआ है उससे प्रतीत हो रहा है कि बालक के मरने तक आरोपी सिर में हमला करता ही रहा। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान है। बुधवार को दो चिकित्सीय पैनल डा. आरके दयाल, डा. शशांक सिंह की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम हुआ। वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में काफी बार हमला किया गया। सिर, माथा में काफी गहरी चोट थी। आशंका जताई जा रही है कि बालक के मरने तक आरोपी उसके सिर में हमला करता ही रहा। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। छोटी-बड़ी मिलाकर शरीर पर कुल 12 चोट के निशान मिले है। प्राइवेट पार्ट भी चोट के निशान है।

हिं...