रतलाम, जुलाई 26 -- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार देर रात 17 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। आरोप है कि हत्या के पहले आरोपियों ने नाबालिग प्रेमी को तालिबानी सजा देते हुए पेड़ो से बांधकर सर मुंडवाया और उसकी जमकर पिटाई की और इतना पीटा की युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों को सुबह 6 बजे पुलिस ने बताया कि वह मृत मिला है। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कांडरवासा गांव का रहने वाला आयुष मालवीय कांडरवासा गांव का रहने वाला था और 12वीं का छात्र था।...