हरिद्वार, जुलाई 31 -- पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने सिर मुंडवाया हरिद्वार, संवाददाता। सड़क चलते महिला के कानों से सोने की बालियां झपटकर फरार हुआ शातिर लुटेरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पहचान छुपाने के लिए उसने सिर का मुंडन करा लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे दबोच लिया गया। कनखल पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई बालियां भी बरामद कर ली हैं। घटना 23 जुलाई की है, जब कृष्णा नगर, कनखल निवासी रमेश कुमार की पत्नी शीतल महेंद्रू शाम करीब साढ़े सात बजे मंदिर से घर लौट रही थीं। तभी कृष्णा नगर नहर के पास पीछे से आए एक युवक ने उनके कानों से सोने की बालियां झपट लीं और फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कनखल पुलिस को आरोपी ...