नई दिल्ली, मार्च 13 -- विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डी कितने धार्मिक किस्म के शख्स हैं, ये तो हम उनका चेहरा देखकर ही जान सकते हैं, क्योंकि वे किसी भी मुकाबले में उतरते हैं तो माथे पर टीका लगाते हैं। इसके साथ-साथ वे हाल ही में अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर गए। अपने करियर में बड़ी छलांग लगाने वाले और खेल की दुनिया प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद गुकेश डी के अंदर आध्यात्मिकता कुछ ज्यादा हो गई है। वे इसके महत्व को भी समझते हैं और इसी वजह से वे वेंकटेश्वर के पवित्र मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे और इससे उन्होंने अपने सिर और दाढ़ी को शेव कराया। बता दें कि हाल ही में गुकेश डी ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर सुर्खियां बटोरीं। सिंगापुर में खिताबी मुकाबले में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हर...