हिंदुस्तान संवाददाता, जून 1 -- बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरेया गांव से 27 मार्च की शाम से लापता अमित कुमार (18) की नृशंस हत्या कर दी गई है । मृतक ललन महतो के पुत्र था। शनिवार की देर शाम अमित के शव का टुकड़ों में बंटा हुआ नरकंकाल परिजनों की निशानदेही पर बरामद हुआ है। नरकंकाल की बरामदगी बैरिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के पास चन्द्रावत नदी के किनारे मिला। मृतक मुजफ्फरपुर के एक होटल में काम करता था। रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया नौतन पथ को जाम कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की । एसडीपीओ विवेक दीप और थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने कहा कि सड़क जाम नहीं हुआ था। चार लोगो को हिरासत मे लिया गया है, जिसमें दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करने पह...