चंदौली, जुलाई 29 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । नागपंचमी के अवसर पर क्षेत्र में कई गांवों के बीच ढेला (ईंट-पत्थर) फेंककर सिर फोड़ने की एक ऐसी परम्परा है। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को बलुआ पुलिस ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बिसूपुर पंचायत भवन पर बुलाकर बैठक की। साथ ही अपील की कि ऐसी परंपरा से किसी की जान जा सकती है। लोग घायल हो सकते हैं। ऐसे में इससे बचें और शांतिपूर्ण तरीके से नागपंचमी का पर्व मनाएं। थाना प्रभारी ने कहा कि नागपंचमी पर दोनों गांवों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। बताया जाता है कि बिसुपुर और महुआरीखास के बीच नाग पंचमी पर एक ऐसी परंपरा होती है, जिसे सुनने के बाद लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते है। दोनों गांवों के बीच वहां की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवा और युवतियां गांव से बाहर जाते हैं और एक दूसरे पर ढेला फेंककर इसका निर्वहन...