धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन रोड में मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दो जुलाई की रात दो लड़कों ने तेतुलमारी सुभाष चौक निवासी डबलू कुमार का मोबाइल छीन लिया था। डबलू ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने पत्थर से मारकर सिर फोड़ दिया था। मौके पर पहुंचे सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग के जवानों ने आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने घायल डबलू का इलाज कराया। गुरुवार को डबलू की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों में बरमसिया शंकर नगर निवासी मंगेश्वर यादव और धनसार थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी छोटू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़ित का मोबाइल भी जब्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...