एटा, अप्रैल 9 -- पिता की हत्या का बदला लेने के लिए युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या करने वाले दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी मरते दम सलाखों के पीछे रहेंगे। युवक की सिर, पैर काटकर हत्या की थी और बोरी में भरकर फेंकने ले जाते समय पकड़े गए थे। दोषियों को अर्थदंड से दंडित भी किया गया है। एडीजीसी कुसुम तोमर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कोतवाली देहात के गांव विजौरी निवासी यवेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 10 मई 2017 को वह, बेटा अवनेश कुमार खेत पर गए थे। खेत से वह घर आ गए थे और बेटा अवनेश गांव में ही रूक गया था। उसके बाद से वह बेटा घर नहीं लौटा था। मामले में पिता ने गांव के ही आरोपी जितेन्द्र उर्फ टोपा, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मूला पुत्र रामपाल सिंह पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते ...