अमरोहा, जनवरी 29 -- शाम ढलते-ढलते गांव के मुख्य मार्ग पर चहल-पहल के बीच अचानक फायरिंग की आवाज से दहशत फैल गई। खून से लथपथ होमगार्ड को बीच सड़क तड़पता देख एक बारगी लोग भी सहम गए। मामूली विवाद में किए गए खूनी हमले को लेकर हर कोई हैरत में था। दो परिवारों के बीच पनपी इस रंजिश के बाद फिलहाल गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, सीओ के बाद देर शाम एएसपी राजीव कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए उस वक्त मौके पर मौजूद रहे लोगों से पूछताछ की। मामले में आरोपी नरेंद्र के अलावा उसके साथी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उस समय लोगों ने दोनों को समझाकर विवाद शांत करा दिया था। जिसके बाद नरेंद्र ट्रैक्टर ले...