मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा अमरपुर में शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने पीड़ित को मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित विजय पुत्र तेजपाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि गांव के दबंग लोगों से शराब पीने पर झगड़ा हो गया। वह सभी हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे और उसके सिर पर लाठी डंडों से बार किया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में जिला अस्पताल को रेफर किया गया। तहरीर के बाद पुलिस ने सुनील, अमित, अरविंद, विनीत, सुमित पुत्र नन्हे आदि पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...