चमोली, जुलाई 29 -- सोमवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मंगलवार को मतदान केंद्रों से लौट रही पोलिंग पार्टियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश और भूस्खलन के चलते कई सड़कों के वासआउट (बह जाने) और बंद होने से पोलिंग पार्टियां बीच रास्ते में फंस गईं। बारिश से चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र की कांडई मोटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि खुनाना मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आ गया, जिससे यातायात ठप हो गया। कांडई और गंडासू सेक्टर की कुल 14 पोलिंग पार्टियां वापस लौटते समय इन मार्गों पर फंस गईं। बारिश लगातार जारी रहने से स्थिति और गंभीर हो गई। कुछ मतदान कर्मी खुद मतदान पेटियों को उठाए पैदल चलते नजर आए, तो कुछ स्थानों पर सुरक्षा कर्मी कंधों पर मतपेटियां लादकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे।

हिं...