बहराइच, जुलाई 19 -- बहराइच, संवाददाता। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार रात मौत हो गई। उसके सिर पर भारी वार किया गया था जिससे सिर के पीछे हिस्से में रक्तस्राव हुआ था। सूचना पर पहुंचे मायके वालों का आरोप है कि बेटी के सिर के पीछे स्थित रक्तस्राव हुआ था। पुलिस से इसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पयागपुर थाने के सोहरियांवा के मजरे बन्द्री अहिरन पुरवा निवासनी ममता यादव पत्नी शिपपाल यादव की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों की सूचना पर मृतका की मां गोंडा जिले की कर्नेलगंज कोतवाली के बरंगढ़ी कोट के मजरे बसहिया निवासनी ननकई पत्नी रमेश यादव परिजनों के साथ शुक्रवार रात में ही बेटी की ससुराल पहुंचे। उनका आरोप है कि ममता के सिर के पीछ...