अमरोहा, मई 13 -- शादी में छेड़छाड़ के विरोध पर युवक को सरियों से पीटने के बाद फावड़े से वार कर हत्या की गई थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह खुलासा किया है। आला कत्ल और सरिये भी बरामद हो गए हैं। अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। रविवार सुबह खेत पर जा रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी 18 वर्षीय अमरीश पुत्र राजू खड़गवंशी की रास्ते में पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए छह युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। एक आरोपी ने अमरीश के सिर पर फावड़ा देकर मारा था। एएसपी राजीव कुमार व सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना किया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था। सामने आया था कि बीती आठ मई को नजदीकी गांव सतेड़ा में एक शादी समारोह के दौरान आरोपी एक युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसका...