अलीगढ़, जून 28 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर में इलेक्ट्रीशियन की सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। वहीं, शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहंुची बेटी ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के कोयले वाली गली निवासी राजीव सिंघानिया (45) पुत्र स्व.सोहनलाल इलेक्ट्रीशियन था। परिवार में चार बेटे व एक बेटी है। परिजनों के अनुसार बीते सोमवार की सुबह घर से वह एक दोस्त के साथ गए थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाके में काफी तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। उधर बीते बुधवार की दोपहर उनका शव बोरे में बंद हमदर्द नगर म...