भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के विज्ञान संकाय के पीजी विभागों में भी मूलभूत सुविधाओं की बुरी हालत है। पीजी फिजिक्स विभाग में सबसे बुरी हालत में छात्राओं का बाथरूम है। जो कॉमन रूम में है। वहां छात्राओं को यदि जाना होता है तो वे सिर पर पुस्तक रख कर जाती हैं। इसकी वजह है कि बाथरूम के उपरी छत का मलबा टूटकर गिरता रहता है। एक छात्रा ने बताया कि हाल में ही एक छात्रा बाल-बाल चोटिल होते हुए बची थी। अब उन लोगों को मजबूरीवश जाना होता है तो सिर पर पुस्तक रख लेती हैं, ताकि जान बची रहे। यही नहीं महिला बाथरूम में पानी का कनेक्शन तो खानापूरी के लिए है, लेकिन बेसिन में टोटी नहीं लगी हुई है। पीने के पानी का भी कोई विशेष इंतजाम नहीं है। छात्राओं ने बताया कि विभाग में पानी के टंकी की यह हालत है कि ...