बांदा, सितम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता ससुर ने सिर दर्द का बहाना कर बहू को तेल लगाने के लिए बुलाया। आरोप है कि बहू ससुर के सिर पर तेल लगाने लगी, तभी उसने अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता ने पति और सास को ससुर की हरकत बताई। दोनों ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया। उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। जनपद चित्रकूट में भरतकूप थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती के मुताबिक, उसकी शादी पांच मार्च 2023 में बबेरू क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई। ससुराल में अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट करने के साथ मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। एक दिन ससुर ने कहा कि सिर में दर्द हो रहा है। थोड़ा तेल लगा दो। तेल लगाकर मालिश करने लगी तो ससुर अश्लील हरकतें करने लगा। चिल्लाने हुए घर से बाहर चली गई। सास और पति से सारी बात बताई तो कहने लगे...