लखनऊ, नवम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। भागवत कथा से पूर्व सोमवार सुबह चिनहट बाजार छोहरिया माता के जयकारों से गूंज उठा। पीले परिधानों में सजीधजी 1001 महिलाएं जब सिर पर पावन कलश लेकर निकलीं तो चिनहट बस्ती भक्ति रस से सराबोर हो गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। एक कदम सनातन की ओर के उद्देश्य से श्री छोहरिया माता मंदिर के महंत लल्ला बाबा के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ हुई। यात्रा के आगे गाजे-बाजे के साथ भगवा व तिरंगा झंडा लिए लोग नाचते-गाते चल रहे थे। मध्य में रथ पर भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण जी व हनुमान जी विराजमान थे। इसके पीछे पीत परिधानों में 1001 महिलाएं माता के जयकारे लगाते चल रही थी। यात्रा चिनहट बाजार, मटियारी चौराहा होते हुए सर्विस लेन से चिनहट तिराहा, बाजार से चलते हुए एल्डिको चौराहे से होत...