बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती। आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय अगौना का अनुचर गोमती प्रसाद चार अक्तूबर से लापता है। छह दिन बाद परिजनों ने डीएम कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू कर दिया है। अनुचर के लापता होने की सूचना कलवारी थाने, एसपी और डीएम को भी दिया है। डीएम कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठी मुन्नी देवी पत्नी गोमती प्रसाद निवासी दुबौली पोस्ट गौसपुर थाना कलवारी ने बताया कि उनके पति तीन अक्तूबर को आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय अगौना में रात्रिकालीन ड्यूटी पर गए थे। चार अक्तूबर को सुबह वह घर नहीं लौटे तो उनके नंबर पर फोन किया गया। काफी देर बाद फोन उठा तो पता चला कि उनका फोन, टिफिन और चाभी स्कूल पर है। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। उनका प्रबंधतंत्र से अनबन चल रही थी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इ...