बाराबंकी, सितम्बर 5 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली शहर के मोहल्ला विजय नगर में रंजिश में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे युवक बेहोश गया। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विजय नगर मोहल्ला निवासी अविनाश सिंह पुत्र स्व.राजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विपक्षी लोगों ने उसे पीटा था। उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना उनकी मां रीना सिंह ने डायल 112 पर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ित ने बताया कि वह घटना की तहरीर देने एक सितंबर को नगर कोतवाली गया था। वापस घर लौट रहा था। विजय नगर मोहल्ला मोड़ पर ही विपक्षी बबलू रावत ने उसे रोका और अभद्रता करने लगा। इसकी दौरान पीछे से सर्वेश रावत, कृष...