मेरठ, मार्च 6 -- यूपी के मेरठ में तीन साल पुराने दीपक हत्याकांड में अदालत ने दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने एक महिला को दोषमुक्त करते हुए हुए बरी कर दिया है। हालांकि पीड़ित पिता ने फांसी की सजा की मांग की है। खजूरी निवासी दीपक त्यागी उर्फ अमन त्यागी पुत्र धीरेंद्र त्यागी का 27 सितंबर 2022 को जंगल में सिर कटा हुआ धड़ मिला था। पीड़ित पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक का सिर न मिलने के कारण सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। तीन अक्टूबर 2022 को दीपक का कटा हुआ सिर जंगल से बरामद किया गया। तत्कालीन विवेचक एसएसआई वरुण शर्मा ने साक्ष्य के आधार पर फैमीद, आसिफ निवासी खजूरी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सिर बरामद किया था। बाद में गांव के इमरान और शाहबाज ने एक वीडियो वायरल की थी, जिसमे एक बकरा और कुत्ते पर च...