नई दिल्ली, जून 26 -- अंतरिक्ष की ऊंचाइयों में भारत का परचम एक बार फिर लहराया है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। Axiom-4 मिशन के तहत उन्होंने बुधवार को फ्लोरिडा के नासा लॉन्च सेंटर से स्पेसएक्स ड्रैगन यान में उड़ान भरी और 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार को सफलतापूर्वक ISS से डॉकिंग की।"तिरंगा मेरे साथ है, और आप सब भी" शुभांशु शुक्ला जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे, तो उनका पहला भावनात्मक बयान हर भारतीय के दिल को छू गया। अपने पहले संदेश में शुभांशु ने कहा, "यहां खड़ा होना जितना आसान दिख रहा है, असल में उतना नहीं है। सिर थोड़ा भारी लग रहा है, लेकिन सब ठीक है। यह सिर्फ शुरुआत है, अगले 14 दिन हम विज्ञान के कई प्रयोग करेंगे। मैं तिरंगा लेकर आय...