सोनभद्र, नवम्बर 12 -- अनपरा,संवाददाता। सर्वेसेटिलमेंट में हुई कथित धांधलियों का मामला अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। ताजा मामले में औड़ी स्थित आराजी संख्या 946 ग व 950ख के मालिक अजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व नर्वदेश्वर तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्हे व उनके भाइयों को मिली पैतृक जमीन जो अभिलेखों में उनके नाम दर्ज है,पर सीताराम बैश्वार पुत्र रामजनम, मोहित बैश्वार पुत्र सीताराम,मुनिलाल व रामकेश पुत्र बच्छराज निवासी औड़ी द्वारा बीते 28 अक्तूबर को अन्य अज्ञात लोगों संग आकर सीमेनट पिलर व जाली तोड़ दी,बिजली कनेक्शन का केबुल काट दिया और वहां बनाये दो कमरों का ताला तोड़ दिया। जमीन और मकान न छोड़ने की दशा में अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर बीएनएसएस की धारा 324-4 व 351-2 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत...