नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के टॉप नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही यह तीनों नेता बहुत व्यवस्त होने वाले हैं। इनकी कोर्ट में लगातार पेशी होगी, ऐसे में बेहतर है कि वह अपनी उर्जा बचा कर रखे। दरअसल वीरेंद्र सचदेवा आतिशी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिनमें उन्होंने कहा था कि 10 दिन बीच जाने के हाद भी बीजेपी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 48 विधायकों में से किसी पर विश्वास नहीं रख पा रहे हैं। वीरेंद सचदेवा ने कहा, पांच महीने जब अरविंद केजरीवाल जेल में रहा, तब बताया था कौन है मुख्यमंत्री। आतिशी मार्लेना आपके पास कुछ बचा नहीं है कहने के लिए। आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद पर र...