बरेली, अप्रैल 26 -- तीन तलाक और हलाला के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली निदा खान व फरहत नकवी को चोटी काटने की धमकी देने वाले मोईन सिद्दीकी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस बार उसने एक महिला को रास्ते में घेरकर उनके बेटे की गर्दन काटने की धमकी दी थी। पुराना शहर में लोधी टोला निवासी जीतू वार्ड 62 चक महमूद के चमगादड़ वाले बाग में स्थित पुराने कुआं को खुलवाने के लिए नगर निगम में पैरवी कर रहे हैं। यह कुआं नगर निगम की जमीन पर है, जिस पर लोग यहां धार्मिक कार्य करते थे लेकिन कुछ समय पूर्व कुआं का जाल तोड़कर उसे पाट दिया गया। इसकी सफाई कराने को जीतू और मोहल्ले के अन्य लोग नगर निगम में पैरवी कर रहे हैं। जीतू का कहना है कि इसी वजह से आईएमसी का कथित नेता मोईन सिद्दीकी उनसे रंजिश मानने लगा है। 17 अप्रैल को उनकी मां माया देवी कहीं काम से ज...