गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- भुसौले से मिले खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए घर के आसपास ही घूम रही शक की सुई गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुईधरपुर गांव में हुई महिला की सिर काटकर हत्या के मामले में पुलिस को अब भी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। जांच में पुलिस को घटनास्थल के पास स्थित भुसौले में खून के धब्बे मिले थे। इन सैंपलों को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। भुईधरपुर गांव की 50 वर्षीय कलावती यादव पत्नी दर्शन यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। महिला का शव गांव के बाहर बाग के किनारे पड़ा मिला था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े, मिट्टी और अन्य साक्ष्य एकत्र कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।...