नई दिल्ली, मई 27 -- 90 के दशक में हमारे यहां शादीशुदा औरतों से ये उम्मीद की जाती थी कि वो घर के बड़े-बुज़ुर्गों के सामने सिर कर पल्लू रखें, ज्यादा कुछ न बोलें और सादगी से रहें। यही वजह रही कि जब जया बच्चन की शादी अमिताभ बच्चन से हुई, तो उन्होंने भी यही परंपराएं निभाईं। इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 1995 की सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' के म्यूजिक लॉन्च का नजारा दिख रहा है।न कोई गहना, न मेकअप सामने आए वीडियो में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर नजर आ रहे हैं, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थीं जया बच्चन। वीडियो में जया बच्चन सफेद सूट में दिख रही हैं, न कोई भारी गहना, न मेकअप। सिर पर दुपट्टा ओढ़े वो अमिताभ बच्चन के साथ चल रही हैं। इतना सिंपल लुक था कि पहली बार देखने पर लोग पहचान ही नहीं पाए कि ये वही जया हैं जो कभी बड़े प...