रांची, मार्च 2 -- खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम से चुकरू की ओर जानेवाली पक्की सड़क से जानुमडीह मोड़ के पास शुक्रवार को बरामद शव की पहचान हो गई है। रविवार को मृतक के भाई महिपाल ने शव की पहचान हिमोली जोधपुर राजस्थान निवासी पुखराज के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।रविवार को खूंटी पहुंचे मृतक के भाई महिपाल ने बताया कि उनका भाई 25 फरवरी को कोयला का कारोबार करने के लिए राजस्थान से रांची के लिए निकला था। 27 फरवरी को भैया रांची पहुंचकर अपने कारोबारी दोस्त के पास गए। उनके भाई के पास कोयला खरीदने के लिए 27 लाख रुपये भी थे। उनके कारोबारी दोस्त ने उन्हें अपने दोस्त के घर ठहरवाया था। महिपाल ने बताया कि 27 फरवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे जब फोन किया तब भाई ने बताया कि सुरक्षित रांची पहुंच गया हूं। अब खाना खाकर सो...