बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच, संवाददाता । नानपारा इलाके के जगन्नाथपुर गांव नहर के पास जंगल में मिले महिला की सिर कटी लाश की पहचान मृतका के ससुराल वालों ने शुक्रवार रात मे कपड़ों से की है। युवती बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। उसका पति मुंबई में है। युवती के लापता होने की सूचना मल्हीपुर थाने में दी गई थी। नानपारा पुलिस ने हसनपुर से दो युवकों को पूछताछ को उठाया है। नानपारा कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव स्थित नहर के पास जंगल में शुक्रवार दोपहर में मिली सिरकटी लाश से सनसनी फैल गई थी। हालांकि उसका लापता सिर अभी भी नहीं मिला है। मृतका की पहचान श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के श्रीनगर के मजरे चमरपुरवा निवासी साजरून पत्नी जवाहिर के रूप में हुई है। मृतका की सास 55 वर्षीय अमीना अपने पति 60 वर्षीय अलीमुद्दीन के साथ नानपारा पहुंचे। उन्ह...