औरंगाबाद, फरवरी 22 -- बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने निजी क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर-कोईरीडीह पथ पर हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को केवला रेलवे गुमटी के समीप झाड़ी में फेंक दिया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के रूपहट्टा गांव निवासी अवधेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़ी में युवक का शव होने की सूचना नवीनगर पुलिस को दी। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। विकास कुमार की कनपटी और सीने में एक-एक गोली मारे जाने के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता...