गाज़ियाबाद, मई 26 -- लोनी। एसीपी अंकुर विहार के पेशी कार्यालय में शनिवार देर रात हुई उपनिरीक्षक की मौत सिर और शरीर के अन्य अंगों में चोट लगने से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। वहीं, नायब तहसीलदार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शनिवार को देर रात आई तेज आंधी और बारिश आई थी। इसकी वजह से एसीपी अंकुर विहार के पेशी कार्यालय की छत गिर गई थी। घटना के वक्त कार्यालय में मौजूद उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मलबे में दब गए थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार रति गुप्ता ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और शरीर के चोट लगने से...