नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सर्फाबाद गांव में संपत्ति के विवाद में युवक द्वारा पिता की हत्या करने के मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। इसमें सिर और चेहरे पर चोट लगने की बात सामने आई है। हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, मृतक का रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत होने का कारण एंटी मोर्टम इंजरी आया है। व्यक्ति की मौत सिर और चेहरे पर चोट लगने से हुई। युवक के हमला करने के दौरान उसकी आंख पर भी चोट लगी थी। इससे अत्यधिक खून बह गया था। घटना के बाद व्यक्ति को तुरंत किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पाई। ऐसे में उसके बचने की उम्मीदें काफी कम हो गई थीं। सर्फाबाद गांव में गौतम अपने बेटे उदय के साथ रहते थे। शनिवार रात बेटा उ...