नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नया साल आते ही मोबाइल नोटिफिकेशन, व्हाट्सऐप मैसेज और सोशल मीडिया पर 'Happy New Year' की बधाइयों की बाढ़ आ जाती है। ऐसे में कई लोग यह सोच में पड़ जाते हैं कि इन शुभकामनाओं का सही और सलीकेदार जवाब कैसे दिया जाए। सही रिप्लाई ना सिर्फ शिष्टाचार दिखाता है, बल्कि रिश्तों में अपनापन और सकारात्मकता भी बढ़ाता है। चाहे संदेश दोस्तों का हो, रिश्तेदारों का या फिर ऑफिस कलीग्स का- हर स्थिति में जवाब का अंदाज थोड़ा अलग होना चाहिए।सामान्य और विनम्र जवाब अगर आप सादा और शालीन जवाब देना चाहते हैं, तो धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं लौटाना सबसे अच्छा तरीका है।'धन्यवाद! आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।''आपके संदेश के लिए धन्यवाद, नया साल आपके लिए मंगलमय हो।'अपनेपन से भरे जवाब करीबी दोस्तों और परिवार के लिए जवाब में थोड़ा भावनात्मक स्पर्श ...