नई दिल्ली, मई 27 -- लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के लिए मशहूर ब्रांड Acer ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन्स Acer Super ZX को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स अब Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध हैं और इनकी किफायती कीमत और शानदार फीचर्स इन्हें बजट सेगमेंट में एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं। आइए आपको बताते हैं Acer Super ZX की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में: Acer Super ZX की कीमत और सेल ऑफर्स Acer Super ZX को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका सबसे सस्ता 4GB + 128GB वैरिएंट 9,999 रुपये में पेश किया गया है लेकिन फर्स्ट में यह फोन 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। सभी वैरिएंट पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट है। यह भी पढ़ें- Rs.12000 से कम में आएगी DSLR जैसी फोटो! खरीदें 108MP कैमरा, 16GB रैम वाले 3...