नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- itel A90 Launched in India: आइटेल ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक और बजट धमाका किया है। कंपनी ने अपने itel A90 Limited Edition (128GB) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8000 रुपए से कम रखी गई है। यह फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज, दमदार परफॉर्मेंस और टिकाऊ डिजाइन चाहते हैं। यह फोन सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि मजबूती में भी शानदार है। मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह फोन डस्ट, वाटर और ड्रॉप रेसिस्टेंट है। आइये आपको डिटेल में बताते हैं फोन के फीचर्स और कीमत: itel A90 Limited Edition की कीमत और उपलब्धता itel A90 Limited Edition (128GB) की कीमत भारत में सिर्फ 7,299 रुपए रखी गई है। यह फोन देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है...