नई दिल्ली, अगस्त 12 -- सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने अपने सिट्रोएन 2.0 (Citroen 2.0) शिफ्ट इन-टू-द न्यू प्लान के तहत भारत में नई सिट्रोएन C3X (Citroen C3X) लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 7.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कार स्टैंडर्ड C3 से ऊपर पोजिशन की गई है और कंपनी ने इसे SUV का टैग दिया है, जबकि C3 को पहले हैच-विथ-ए ट्विस्ट कहा जाता था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ब्रेजा को खरीदना हुआ सस्ता, इस महीने लेने पर Rs.45000 रुपए की होगी बचत कंपनी का कहना है कि C3X भारतीय ग्राहकों के लिए ज्यादा प्रीमियम, ज्यादा फीचर-रिच और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी पैकेज है। स्टेलांटिस (Stellantis) इंडिया के MD & CEO शैलेश हजेला ने बताया कि इस कार में लोकलाइजेशन को बढ़ाकर मेंटेनेंस कॉस्ट कम रखी गई है, ताकि यह भारत के लि...